Vivo X100 रिव्यू: नयी सीरीज़ के फीचर्स करेंगे आपको दीवाना!

admin
9 Min Read

Vivo X100 रिव्यू : नयी सीरीज़ के फीचर्स करेंगे आपको दीवाना!

Vivo X100  स्मार्टफोन के निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन का इस सीरीज लॉन्च किया है। यह सीरीज वीवोX100 Series है। Vivo की Latest Smartphone Vivo X100 और वीवो X100 Pro पेश किये है। इसके अलावा इस फोन में 120W चार्जिंग के साथ 5000 mah की बैटरी और 64MP पोट्रेट कैमरा दिया गया है। वीवो X100 के इस लेटेस्ट सीरीज में फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस बहुत ही शानदार दिए गए हैं।

इस कंपनी के मुताबिक Extreme Performance With Two Chipsets Including Pro Imaging Chip V2 देंगे। इस फोन की बुकिंग की शुरुआत 11 जनवरी तक उपलब्ध हो जाएंगे। अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो Bank Offers और Other Exchange Offers से लाभ उठा सकते हैं। अगर आप भी Vivo X100 Series के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Vivo X100 के Specification

Vivo x100 Specification

Camera Vivo X100 में Zeiss- Branded Triple Rear Camera Setup दिया गया है। इसमें OIS के साथ 50MP का Primary Sony IMX920 VCS, Bionic Main Camera, 50MP का Ultra Wide Angle Camera Phone और 100X के साथ Zeiss सुपर टेलिफोटो कैमरा भी दिया गया है। Vivo X100 में बहुत ही बढ़िया और शानदार कैमरा मिलता है। जिसका इस्तेमाल हम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

Display वीवो X100 में 6.78 इंच का Amoled 8T LTPO Curved Display मिलेगा। जिसमें आपको 300nits की एक ब्राइटनेस के साथ, 216HZ हाई फ्रीक्वेंसी और 120 रिफ्रेश रेट मिलेगा। Vivo x100 में
बहुत ही बेहतरीन और शानदार डिस्प्ले मिलता है। जिसको चलाने में बहुत ही आसानी होती है।

Selfie Camera दोस्तों आपको सेल्फी कैमरा बहुत ही अच्छा लगता है मोबाइल से फोटो खींचने में लेकिन इस वीवो X100 फोन में 32 Megapixel का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Proseccer Vivo X100 में डिवाइस में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर पेश किया गया है और ये Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। Vivo X100 में बहुत ही बढ़िया और शानदार प्रोसेसर दिया गया है।

Battery वीवो X100 में बहुत ही शानदार और बेहतरीन बैटरी दी गई है। इस फोन में आपको 5000 Mah की बैटरी दी गई है। Vivo X100 में बैटरी 0% से लेकर 100% तक चार्ज होने में 30 से 35 मिनट लगता है। और चार्ज होने के बाद इसका आप 8 से 9 घंटा इस्तेमाल कर सकते हैं।

Other Specification वीवो X100 फोन में Display, Processor और Software Vivo X100 Pro के समान ही दिया गया है। इसमें Processor 4NM Mediatek Dimensity 9300 के साथ 16GB तक LPDDR5X रैम, 512GB तक स्टोरेज और Vivo V2 चिपसेट मिलेगा। Vivo X100 में बहुत ही शानदार और बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Vivo X100 Pro के Specifications Camera

vivo X100

वीवो X100 Pro फोन में Zesis Branded Triple Rear Camera Setup दिया गया है। इस फोन में OIS Support के साथ 50MP Sony IMX989 1-इंच टाइप सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा मिलेगा। यह फोन बहुत ही शानदार और बेहतरीन तरीके से चलता है। इस फोन के कैमरे की फोटो बहुत ही बेहतरीन होती है।
Display
इस फोन में कम्पनी ने Vivo X100 Pro में 6.78-इंच का AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले दिया हो, इसमें 3000nits की पीक ब्राइटनेस, 2160Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी डिमिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। फोन का डिस्प्ले बहुत ही बढ़िया और शानदार तरीके का होता है। इस फोन को आप बहुत ही अच्छे तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Proseccer
वीवो X100 Pro में ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 प्रोसेसर दिया गया है और इस फोन में वीवो की नई V3 इमेजिंग चिप और G720 GPU के साथ मिलने वाली है। इस फोन का प्रोसेसर बहुत ही बढ़िया और शानदार है। इस फोन का प्रोसेसर बहुत अच्छे से चलता है।
Storage
वीवो X100 Pro फोन में स्टोरेज 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS4.0 Inbuilt स्टोरेज दी गई है। इस फोन का स्टोरेज बहुत ही बढ़िया और शानदार तरीके से चलता है। इस फोन में काफी स्पेस होता है जिससे आपका फोन कभी हैंग नहीं होता और स्टोरेज फुल नहीं होता। जिसे आप बहुत ही आसानी पूर्वक चला सकते हैं।
Front Camera
इस फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए Vivo X100 Pro फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
इस फोन में आपको फ्रंट कैमरा जो मिलता है वह बहुत ही शानदार होता है उसे फोटो बहुत ही बेहतरीन आती है।
Battery
वीवो X100 Pro फोन को 100W wired fast चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400 mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है। इस फोन में बैटरी का बैकअप बहुत अच्छा होता है।
इस फोन को 0% से 100% तक चार्ज करने में 35 से 40 मिनट लगता है। इस फोन का चार्ज कंप्लीट होने के बाद लगभग 9 से 10 घंटा आप इस फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Connectivity
इसमें कनेक्टिविटी 5G, WiFi 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS, NavIc, OTG और एक USB टाइप-C पोर्ट दी गई है। इस फोन की कनेक्टिविटी बहुत ही शानदार होती है। जिसे आप किसी भी साउंड,लाउडस्पीकर हेडफोन आदि कनेक्ट करने में बड़ी आसानी होती है।

Vivo X100 सीरीज की कीमत

  • वीवो X100 फोन में 12GB RAM और 256GB का Storage मिलता है। और इस फोन की कीमत 63,999 रुपए है।
  • इसके अलावा इस फोन में 16GB RAM और 512GB storage मिलता है।
  • वीवो X100 फोन की फ्री बुकिंग आज से शुरू हो गई है। इसकी बिक्री की शुरुआत 11 जनवरी से हो जाएगी।
  • वीवो X100 Pro के 16GB RAM और 512GB वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये रखी गई है।
  • वीवो X100 Pro की बुकिंग आज से शुरुआत हो गई है इसकी बिक्री की शुरुआत 11 जनवरी से हो जाएगी।
  • वीवो X100 के Color Option की बात करें तो आपको इसके Asteroid Black और Stargaze Blue Color Option मिलेंगे |

Vivo X100 Series के फायदे

  • वीवो X100 Series में कैमरा बहुत ही बेहतरीन और शानदार होता है जिससे फोटो खींचने में लोगों को बहुत ही आसानी होती है।
  • वीवो X100 Series में बैटरी बहुत ही फायदेमंद होती है क्योंकि यह बैटरी कम से कम 8 से 9 घंटा चलती है और इस बैटरी की चार्जिंग इतनी फास्ट है कि यह 35 से 40 मिनट में चार्ज भी हो जाती है।
  • वीवो X100 Series में प्रोसेसर बहुत ही बढ़िया होता है क्योंकि किसी भी फोन को चलाने में अगर प्रोसेसर अच्छा होता है तो फोन ही बहुत ही शानदार तरीके से चलता है।
  • वीवो X100 Series में स्टोरेज बहुत ही बढ़िया होता है क्योंकि जी फोन में स्टोरेज अच्छा होता है उसमें स्पेस होती है
  • ढेर सारा फोटोस वीडियो आप इस्तेमाल कर सकते हो जिससे आपका फोन हैंग भी नहीं होता और ढेर सारे ऐप का भी आप इस्तेमाल कर सकते हो।
  • वीवो X100 Series फोन का डिस्प्ले बहुत ही बढ़िया होता है क्योंकि इस फोन में इतना शानदार डिस्प्ले होता है इसको बहुत ही आसानी पूर्वक इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी देखे :- OnePlus Nord 2T की खासियतें: यहाँ जानिए एक्सक्लूसिव रिव्यू!

Conclusion

दोस्तों, आज के इस लेख में हमने Vivo X100 Series बारे में जानकारी दी है हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको बहुत पसंद आएगी। अगर जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *