जानिए Infinix Smart 8 HD के धमाकेदार फीचर्स 2024!

admin
9 Min Read

जानिए Infinix Smart 8 HD के धमाकेदार फीचर्स: Specifications & Price in India

Infinix Smart 8 HD :- infinix 8 HD के लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं। ये धांसू फोन, आइए जानते हैं इसके बारे में। इस फोन को आप बहुत ही आसानी पूर्वक खरीद सकते हैं बहुत ही कम कीमत में। Infinix Smart 8 HD किया फोन 8 दिसंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी डीलरशिप या फिर आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट पर जाकर खरीदारी कर सकते हैं।

अगर आपकी मन में यह सवाल है कि मैं एक बहुत बढ़िया और कम बजट में एक अच्छा फोन खरीदना चाहता हूं तो आप इनफिनिक्स स्मार्ट 8HD के तरफ जा सकते हैं। आज के इस सीरीज में हम आपको बताने वाले हैं कि इस फोन को आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।अगर आप भी Infinix Smart 8 HD फोन के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Infinix Smart 8 HD Specifications :-

दोस्तों, Infinix Smart 8 HD Android Version 13 साथ उपलब्ध है। इस फोन में कम बजट और अच्छे फीचर के साथ आप इसे खरीद सकते हैं। Infinix Smart 8 HD में जैसे:- 90 HZ का रिफ्रेश रेट, USB Type-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट और भी बहुत कुछ जानकारियां नीचे टेबल में दी गई है।

Infinix Smart 8 HD Camera :-

infinix camera

Infinix Smart 8 HD में आपको कैमरा का सेटअप बहुत ही बढ़िया मिल रहा है। जिसमें आपको एक 13 MP का wide angle primary camera और 0.3MP का depth camera मौजूद है। इसके अलावा ring led flashlight और HD @ 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। उसके सामने 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। जिससे इस फोन की कैमरा क्वालिटी बहुत ही बढ़िया होती है। इस फोन द्वारा फोटो खींचे जाने पर बहुत ही बढ़िया और शानदार तरीके की फोटो आती है।

Infinix Samrt 8 HD Display :-

Infinix Samrt 8 HD Display

Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन में नए बजट के अनुसार, इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले काफी बढ़िया मिलता है। इस फोन में आपको 6.6 इंच का बड़े साइज में IPS LCD display स्क्रीन पर मिल रहा है। इस स्क्रीन का रेजोल्यूशन साइज 720×1612 Pixel का है। और पिक्सल की डेंसिटी (267 PPI) इसके अलावा फोन में आपको बहुत ही शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाला है।

इस फोन में आपको 90 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को आपको मिल जाएगा। इस स्मार्टफोन में आपको पंच होल डिस्पले भी आपको मिल जाएगा। इस फोन को आप बहुत ही स्मूथली तरीके से चला सकते हैं।

Infinix Smart 8 HD Processor :-

Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन में प्रोसेसर बहुत ही शानदार और बढ़िया मिलने वाला है। इस फोन में आपको Unisos T606 प्रोसेसर उपलब्ध किया गया है। लेकिन इस स्मार्टफोन में 5G का नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण इस स्मार्टफोन में आपको 4G कनेक्टिविटी मिलेगी। फोन का प्रोसेसर अच्छा होने के कारण फोन बहुत ही शानदार और बेहतरीन तरीके से चलता है।

Infinix Smart 8 HD Battry & Charger :-

Infinix Smart 8 HD Battry & Charger

Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन में बैटरी बहुत ही बढ़िया और शानदार होती है और इसके चार्जर भी बहुत अच्छे होते हैं। इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है। जिससे आप इस फोन को बहुत ही लंबे समय तक अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं।इस फोन में आपको 10W का Normal charger USB Type-C पोर्ट के साथ देखने को मिल जाएगा।

इस फोन में फास्ट चार्जिंग से आपका बहुत ही कम समय फोन चार्ज हो जाएगा। इस स्मार्टफोन को 0% से लेकर 100% तक चार्ज होने में लगभग दो से ढाई घंटे का समय लगता है। इस फोन को पूरी तरह चार्ज कंप्लीट होने के बाद आप इसे 10 से 11 घंटे इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

Infinix Hot 8 Ram and Storage :-

Infinix Hot 8 में Ram की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4GB Ram और 128GD storage मिलता है। स्मार्टफोन में अच्छा खासा रैम और अच्छा खासा स्टोरी भी मिलता है जिससे आपकी मेमोरी से रहे और आपका फोन बहुत ही शानदार और बेहतरीन तरीके से चल सके। इस फोन को आप बहुत ही अच्छे तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं फोटो वीडियो एप्स आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Infinix Smart 8 HD Price in India :-

दोस्तों, Infinix Smart 8 HD का प्राइस भारतीय मार्केट में बहुत ही कम रखा गया है। अमेजॉन और फ्लिपकार्ट वेबसाइटों के आधार पर इसकी कीमत 5,669 रखा गया है। भारतीय मार्केट में फोन की कीमत बहुत ही काम रखी गई है। लेकिन अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है एक्सिस बैंक का। आपको इस फोन को खरीदते समय इस अगर आप एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको 315 रुपए का डिस्काउंट मिल जाएगा। जिससे आपके 315 रुपए बच जाएंगे।

Infinix Smart 8 HD Benefits :-

Infinix Smart 8 HD में Benefits इस प्रकार है-

⦁ Infinix Smart 8 HD फोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज होती है।
⦁ Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन में 5000 इमेज की बैटरी होती है।
⦁ Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन में 6.6 का display मिलता है।
⦁ Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन में 10W का चार्जर मिलता है।
⦁ Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन 8 दिसंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है।

Infinix Smart 8 HD Competitors :-

Infinix Smart 8 HD इस स्मार्टफोन का मुकाबला भारतीय बाजारों में Tecno Spark Go 2024 Techno Pop 8 और Itel A70 है। यह तीनों स्मार्टफोन इसी बजट में और फीचर्स के साथ लांच हुए हैं। जो features, Processor, Battry and charger, camera, display इस Infinix Smart 8 HD में हुए हैं। वैसे ही इन दोनों फोनों में ही हुआ है।

ये भी देखे :- Lava Agni 2S , Specifications, Price & Launch Date in India : फीचर्स में शानदार लावा Agni 2S का रोमांचक रिव्यू!

Conclusion
दोस्तों, आज के इस लेख में हमने Infinix Smart 8 HD के बारे में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आई है तो इसलिए को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

FAQs
Q- क्या Infinix Hot 8 एक स्मार्टफोन है?
Ans- Infinix hot 8 एक स्मार्टफोन है।

Q- Infinix Hot 8 में Ram और Storage क्या है।
Ans- Infinix Hot 8 में 4GB Ram और 128GB Storage है।
Q- Infinix Hot 8 में बैटरी कितने mAh की होती है।
Ans- Infinix Hot 8 में 5000 mAh की बैटरी होती है।
Q- Infinix Hot 8 में चार्जर कितने वाट का होता है।
Ans- Infinix Hot 8 में 10W का Normal Charger है।

Q- Infinix Hot 8 में display कितने इंच का होता है।
Ans- Infinix Hot 8 में display 6.6 इंच का होता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *