Renault Kwid: आपके ड्रीम कार की खोज हो सकती है खत्म 2024, Price in India

admin
8 Min Read

Renault Kwid रेनो क्विड: आपके ड्रीम कार की खोज हो सकती है खत्म 2024! जानिए इसकी माइलेज और कीमत क्या होने वाली है 2024 में।

Renault Kwid Review:- नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपको Renault Kwid गाड़ी के बारे में बात करने वाले हैं। जो की बहुत ही बढ़िया माइलेज और टॉप स्पीड देती है। इस गाडी में आपको बहुत ही बढ़िया फीचर्स और डिजाइन मिलने वाला है। इस गाड़ी में आपको कंपनी के द्वारा नए-नए बदलाव भी किए गए हैं। जिससे मेरा गाड़ी बहुत ही बढ़िया और शानदार तरीके से रोड पर चलती है। इस गाड़ी में इंटीरियर बहुत ही अच्छा होता है। इस गाड़ी का देखने का लुक्स बहुत ही बढ़िया और शानदार होता है।

अगर हम इस गाड़ी की बात करें तो इस गाड़ी में बहुत ही अच्छा खासा इंजन होता है। जो की बढ़िया और शानदार तरीके से चलता है। इस गाड़ी में बहुत ही अच्छा पावर होता है। इस गाड़ी में आपको मैन्युअल गियर बॉक्स और बूट स्पेस भी देखने को मिलता है। इसके अलावा इस गाड़ी में अच्छे फीचर्स माइलेज और इंजन होता है। जिस गाड़ी रोड पर बहुत अच्छे और शानदार तरीके से चलती है। अगर आप भी Renault kwid के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉक पोस्ट को विस्तार पूर्वक ध्यान से अंत तक जरूर पढ़िए।

Renault kwid Specifications

Renault kwid Specifications
Renault kwid गाड़ी में 5 सीट की capacity होती है। इस गाड़ी में 279 लीटर बूट स्पेस होता है। इसके अलावा इस गाड़ी में 184 mm Ground Clearance होता है। और अधिक जानकारी नीचे टेबल में दी गई है। इस गाड़ी में आपको LED DRL लगी होती है। इसके अलावा इस गाड़ी में बहुत ही अच्छा खासा इंटीरियर डिजाइन लगा होता है।

Renault kwid Features

Renault kwid गाड़ी में आपको अलग-अलग तरह के फीचर्स आपको देखने को मिलते हैं। इसके साथ-साथ इस गाड़ी में आपको अच्छे खासे लुक्स भी देखने को मिलते हैं। यह गाड़ी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन टाइप की होती है। इस गाड़ी में Full Tank 28 Liters होता है। इस गाड़ी में Body Type Hatchback होता है। इसके अलावा इस गाड़ी में आपको 184 mm Group Clearance होता है। इस गाड़ी में आपको बैठने के लिए 5 seat लगी होती है। इसके अलावा इस गाड़ी में तीन सिलेंडर लगे होते हैं। इस गाड़ी में 269 Litres बूट स्पेस लगे होते हैं।

Renault kwid Features

इसके अलावा इस गाड़ी 8 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले आपको मिलने वाला है। इसके अतिरिक्त इस गाड़ी में आपको स्पीड, आरपीएम मीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल टैंक कैपेसिटी और भी बहुत सारे फीचर्स आपको मिलने वाले हैं। इस गाड़ी में आपको steering mounted control भी मिलने वाला है।इसके अतिरिक्त इस गाड़ी में आपको सीट एडजेस्टेबल भी देखने को मिलता है।

Renault kwid Engine

Renault kwid गाड़ी में आपको 999cc का इंजन लगा होता है। इसके अलावा इस गाड़ी में आपको 3
सिलेंडर लगे होते हैं। इस गाड़ी में आपको पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। इसमें लगभग 1 लीटर का पेट्रोल इंजन होता है। और इसमें पावर भी बहुत ही अच्छी खासी होती है। इस गाड़ी में पावर लगभग 67.06 bhp
मिलने वाला है। अगर हम इस गाड़ी में तर्क की बात करें तो इसमें आपको 91NM का टार्क जनरेट देखने को मिलता है।

इसके अलावा इस गाड़ी में आपको मैन्युअल गियर बॉक्स और 5 स्पीड का गियर बॉक्स देखने को मिलने वाला है। इस गाड़ी में फ्यूल कैपेसिटी 28L मिलने वाली है। अगर देखा जाए इस गाड़ी में माइलेज की बात करें तो इस गाड़ी में माइलेज लगभग 22.3kmpl मिलने वाला है। इसके साथ आपको अच्छी खासी पावर भी देखने को मिलने वाली है।

Renault kwid Mileage

Renault kwid गाड़ी बहुत ही शानदार और बेहतरीन होती है। इस गाड़ी में आपको बहुत ही बढ़िया और बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। अगर हम इस गाड़ी में माइलेज की बात करें तो इस गाड़ी में माइलेज लगभग 22.3kmpl की होती है। इस गाड़ी में इंजन बहुत ही अच्छा और शानदार होता है। इसके अलावा इस गाड़ी में आपको टॉप गियर बॉक्स होता है। इसकी अतिरिक्त इस गाड़ी में आपको बहुत ही अच्छी और शानदार लुक्स देखने को मिलते हैं।

Renault kwid on Road Price

Renault kwid on Road Price

अगर हम बात करें इस गाड़ी की कीमत की तो इस गाड़ी में आपको बहुत सारी बदलाव देखने को मिलते हैं कंपनी के द्वारा। इस गाड़ी में कीमत की बात करें तो लगभग 4.70 lakh इसकी कीमत आपको Ex-Showroom में आपको मिलने वाली है। इस गाड़ी में आपको अच्छे खासे वेरिएंट और अच्छी खासी फीचर्स मिलने वाले हैं। इस गाड़ी में सबसे बड़ी क्वालिटी और है कि आगे की ओर डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर ड्रम ब्रेक लगता है। इस गाड़ी का पीछे का भाग बहुत ही अच्छा और शानदार लगता है। इस गाड़ी में अगर हम बात करें तो लगभग 17 इंच का eloywheel और कार में लगभग आपको 2 एयर बैग आपको मिलने वाले हैं।

Renault kwid Price in India

Renault Kwid गाड़ी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत बड़े-बड़े शहरों के दिल्ली जैसे Ex-showroom में 4.70lakh से लेकर 6.12 लाख तक मिल सकती है। इस गाड़ी में कई तरह के कलर होते हैं। जैसे- Ice Cool White, Fiery Red, Outback Bronze, Moonlight Silver, Zanskar Blue, Ice Cool White और भी कई तरह के कलर मौजूद हैं। इसके अलावा इस गाड़ी में ABS की सेफ्टी मौजूद रहती है। इस गाड़ी में आपको अच्छे माइलेज और पेट्रोल इंजन भी मिलता है। जिसके कारण गाड़ी बहुत ही शानदार और बेहतरीन चलती है।

Renault kwid Rivals

Renault kwid गाड़ी का मुकाबला भारतीय बाजार में Maruti Alto K10, Maruti Suzuki S-Presso और Tata Punch से होने वाला है।

ये भी देखें :- Tata Punch EV Grand Launch : जो आपके दिल को छू जाएगा, इसके फिचर्स और इसके कीमत के बारे में 2024

Conclusion
दोस्तों, आज की इस ब्लॉक पोस्ट में हमने Renault kwid गाड़ी के बारे में बात की है। पूरी उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर पसंद आई है तो इसलिए को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

FAQs- 

Q- Renault kwid गाड़ी कितना माइलेज देती है?
Ans- 22.3kmpl

Q- Renault kwid गाड़ी की कीमत कितनी होती है?
Ans- 4.70 lakh से लेकर 6.12 lakh तक

Q- Renault kwid गाड़ी कितने इंजन का होता है?
Ans- 999cc

Q- Renault kwid गाड़ी में कितनी सीट होती है?
Ans- 5 seats

Q- Renault kwid गाड़ी में बूट स्पेस कितना लीटर होता है?
Ans- 279 liters

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *